पटना 11 अप्रैल 2025 /राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि खाली कुर्सियों के सहारे प्रशांत किशोर जी बिहार में कुर्सी प्राप्त करने का सपना छोड़ दीजिए । बिहार की जनता ने आज आपको आईना दिखा दिया है , जिसे बिहार के जनता के मुद्दों , हितों और उनके सवालों से कभी मतलब नहीं रहा हो उसे जनता का विश्वास और समर्थन नहीं मिल सकता है।
आप तो बी टीम के रूप में आए थे और आपका पोल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नहीं खोल दिया है। और आप पीआर एजेंसी और इवेंट मैनेजमेंट के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं ।यह बात आज बिहार की जनता ने आपको स्पष्ट रूप से संदेश देकर बता दिया है । तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में बदलाव की बयार स्पष्ट रूप से दिख रही है बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व पर है यह दिख रहा है