कोलकाता: राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आह्वान पर रविवार को कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर में एक विशाल मিছিল (रैली) और जोरदार सड़क सभा का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन राज्य के मुख्यमंत्री पर “नौकरी घोटाले” और “हिंदुओं की हत्या” में संलिप्त होने के आरोपों के विरोध में किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को “नौकरी चोर” और “हिंदू हत्यारा” बताते हुए उनके इस्तीफे की जोरदार मांग की। भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में रैली में शामिल हुए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की।
भाजपा नेताओं का कहना है कि राज्य में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है और हाल ही में घटित घटनाएं यह साबित करती हैं कि राज्य सरकार आम लोगों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने में विफल रही है। पार्टी ने ऐलान किया कि अगर मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस प्रदर्शन को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस की निगरानी में कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।