Kaushlendra Pandey/
पाटलिपुत्र नेशनल किडनी फाउंडेशन के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिनांक 14.04.2025 को स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग, गाँव – नरगदा, दानापुर, पटना के रितु सिन्हा सभागार में बच्चों के लिए निःशुल्क किडनी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर शहर के प्रख्यात किडनी रोग विशेषज्ञ एवं पद्म श्री से अलंकृत डॉ. (प्रो.) हेमंत कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला प्रकाश एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त श्री विजय प्रकाश की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही। उनके सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस शिविर में लगभग 200 स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों का किडनी परीक्षण किया गया।
पाटलिपुत्र नेशनल किडनी फाउंडेशन विगत कई वर्षों से स्कूली बच्चों के बीच किडनी परीक्षण के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने और किडनी रोगों की रोकथाम हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम समाज में स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।
स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग हमेशा से स्वास्थ्य संबंधी शिविरों के आयोजन में अग्रणी रहा है, जिससे विद्यार्थियों को समय-समय पर लाभ मिलता रहा है। नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होता है, जिससे विद्यालयों में ड्रॉपआउट की दर में कमी आती है और उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।