Kaushlendra Pandey/पटना, 14 अप्रैल: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज पटना हाईकोर्ट परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस राजकीय समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री Arif Mohammed Khan और माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar ने प्रमुख रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप-मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव, और कई मंत्रीगण ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, श्री श्रवन कुमार, श्री रत्नेश सादा, श्री महेश्वर हज़ारी, श्री संतोष कुमार सुमन, श्री जनक चमार, और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ और विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा सहित तमाम नेताओं ने भी बाबा साहेब को नमन किया और उनके योगदान को याद किया।
इस कार्यक्रम ने समाज में समानता, न्याय और भाईचारे के उनके संदेश को फिर से जीवित किया और बिहार सरकार द्वारा किए गए उनके योगदान को सम्मानित किया।