Kaushlendra Pandey/
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह संसद भवन परिसर में संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, समर्पण और समाज सुधार की प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में जो योगदान दिया, वह युगों तक स्मरणीय रहेगा।
प्रधानमंत्री के साथ कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर संसद भवन परिसर में विशेष रूप से सजावट की गई थी और डॉ. अंबेडकर के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिनमें से संसद भवन परिसर में आयोजित यह श्रद्धांजलि समारोह सबसे प्रमुख रहा। यह अवसर देशवासियों को डॉ. अंबेडकर के आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा डॉ. अंबेडकर को नमन करना इस बात का प्रतीक है कि भारत आज भी संविधान के मूल मूल्यों—समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय—का सम्मान करता है और बाबा साह