तमलुक, 1 बैशाख 1432 / 15 अप्रैल 2025: बंगाली नववर्ष के पावन अवसर पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आज सनातनी परंपरा का निर्वहन करते हुए तमलुक में एक विशेष शोभायात्रा और पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। यह शोभायात्रा चैतन्य महाप्रभु के मंदिर से शुरू होकर मां बर्गभीमा मंदिर तक पहुँची, जहाँ उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर नववर्ष की मंगल शुरुआत की।
शुभेंदु अधिकारी ने इस अवसर पर ऐतिहासिक ताम्रलिप्त नगर के समस्त विद्वान, शिक्षित, सांस्कृतिक चेतना से जुड़े नागरिकों को बंगाली नववर्ष 1432 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “तमलुक की पावन भूमि से नववर्ष की शुरुआत करना मेरे लिए गौरव की बात है। यह पर्व केवल तिथि परिवर्तन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान का उत्सव है।”
शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, ढाक-ढोल, रंग-अबीर और भक्ति संगीत के बीच लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया। यह आयोजन तमलुक की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक पहचान को एक नई ऊर्जा देने वाला साबित हुआ।
स्थानीय नागरिकों और सांस्कृतिक संगठनों ने शुभेंदु अधिकारी के इस पहल की सराहना की और इसे बंगाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।