आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना के अधिवेशन भवन में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किया और जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त अवसर पर उन्होंने ‘मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना’ के 600 लाभुकों को एकमुश्त राशि हस्तांतरित की।
मुख्यमंत्री ने दो आवासीय विद्यालय, एक छात्रावास एवं 13 सामुदायिक भवनों के उद्घाटन के साथ एक-एक आवासीय विद्यालय व छात्रावास एवं दो सामुदायिक भवनों का शिलान्यास भी किया।
इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ के तहत विभिन्न लाभार्थियों को चेक प्रदान किया।
उक्त कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, श्री जनक राम एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।