पटना,15अप्रैल। अन्तर्राष्ट्रीय इस्सायोग समाज के संस्थापक तथा आंतरिक आध्यात्मिक साधना पद्धति ‘इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक ब्रह्मलीन सदगुरुदेव महात्मा सुशील कुमार का दो दिवसीय 23वाँ महानिर्वाण महोत्सव आगामी २३-२४ अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। संस्था की अध्यक्ष और ब्रह्मनिष्ठ सदगुरुमाता माँ विजया जी के दिव्य सान्निध्य में तीन स्थलों पर आहूत होने वाले इस महामहोत्सव का उद्घाटन 23अप्रैल को पूर्वाह्न 11बजे संस्था के मुख्यालय, गुरुधाम, कंकड़ बाग़ में दीप-प्रज्वलन के साथ होगा। इसी दिन अपराह्न तीन बजे से गोलारोड स्थित उत्सव भवन- ‘एम एस एम बी भवन’ में तथा 24अप्रैल को पूर्वाह्न 9-30बजे दतियाना,बिहटा स्थित ‘इस्सयोग रिजुवनेशन केंद्र’ में हवन-यज्ञ के साथ उत्सव होंगे। संस्था के इस सबसे बड़े महोत्सव में अमेरिका तथा इंग्लैंड समेत दुनिया भर से, हज़ारों की संख्या में इस्सयोगी भाग ले रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए संस्था के संयुक्त सचिव डा अनिल सुलभ ने बताया है कि, संस्था के उपाध्यक्ष बड़े भैया श्रीश्री संजय कुमार, ‘गुरुधाम’में मंगल-दीप का प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात आधे घंटे की ‘आह्वान-साधना’, पूज्य सदगुरुदेव की आरती, ‘महात्मा सुशील कुमार-माँ विजया प्रोत्साहन-पुरस्कार’ का वितरण तथा इस अवसर पर प्रकाशय ‘इस्सयोग-संदेश’ के महाधिवेशन विशेषांक का लोकार्पण संपन्न होगा, जिसके पश्चात साढ़े बारह बजे से 23घंटे का अखंड संकीर्तन एवं सामूहिक साधना आरंभ होगी। उत्सव में भाग लेने के लिए बड़े भैया 18 अप्रैल को अमेरिका से पटना पहुँचेंगे।
24अप्रैल का मुख्य उत्सव दतियाना,बिहटा स्थित ‘इस्सयोग रिजुवनेशन केंद्र’ में संपन्न होगा, जहाँ हवन-यज्ञ आदि के पश्चात माताजी का दिव्य आशीर्वचन होगा। पुनः गुरुधाम में संस्था की कार्यसमिति की बैठक, जगत कल्याण हेतु ‘ब्रह्माण्ड-साधना’ एवं पूज्य बड़े भैया के उदबोधन के साथ दो दिवसीय यह महोत्सव संपन्न होगा।
इस अवसर पर संस्था के सचिव कुमार सहाय वर्मा, संयुक्त सचिव उमेश कुमार, संगीता झा, छोटे भैया संदीप गुप्ता, शिवम् झा, लक्ष्मी प्रसाद साहू, सरोज गुटगुटिया, अनंत कुमार साहू, श्रीप्रकाश सिंह समेत हज़ारों की संख्या में इस्सयोगी उपस्थित रहेंगे।