Kaushlendra Pandey/नई दिल्ली।प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नेतृत्व पर बड़ा हमला बोला है। ईडी ने अपने आरोप पत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगभग 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए आपराधिक साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। यह संपत्ति ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (AJL) की बताई जा रही है, जिसे बाद में ‘यंग इंडियन’ कंपनी के जरिए हस्तांतरित करने की कोशिश की गई।
ईडी के अनुसार, गांधी परिवार से जुड़े नेताओं ने इस पूरी योजना को “योजना बनाकर रची गई आपराधिक साजिश” करार दिया है। इस साजिश के तहत AJL की मूल्यवान संपत्तियों को हड़पने का प्रयास किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एजेंसी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पार्टी फंड का दुरुपयोग कर ‘यंग इंडियन’ नामक एक निजी कंपनी बनाई, जिसके माध्यम से AJL की संपत्तियों को नियंत्रित करने की कोशिश की गई।
इस मामले में अब तक कई बार पूछताछ हो चुकी है और राहुल गांधी को पहले भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना पड़ा था। अब जब ईडी ने अपने आरोप पत्र में इस साजिश को विस्तार से उजागर किया है, तो राजनीतिक हलकों में हलचल और तेज हो गई है।
कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को पूरी तरह से “राजनीतिक प्रतिशोध” बताया है और कहा है कि मोदी सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है।
Country Inside News Agency रिपोर्ट