सौरभ निगम/रांची।झारखंड की राजनीति में एक अहम बदलाव सामने आया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का नया केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, जिन्हें सम्मानपूर्वक ‘गुरुजी’ कहा जाता है, अब पार्टी के संरक्षक की भूमिका में रहेंगे।
यह फैसला पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में लिया गया, जहां संगठन को और अधिक सक्रिय, सशक्त और युवा नेतृत्व के तहत आगे बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा हुई। हेमंत सोरेन की अध्यक्षता को लेकर पार्टी के भीतर उत्साह का माहौल है और इसे युवा नेतृत्व को मजबूती देने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
हेमंत सोरेन ने अध्यक्ष बनने के बाद कहा, “मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं। गुरुजी के आदर्शों और संघर्षों से प्रेरणा लेकर हम झारखंड की जनता के हित में संघर्ष करते रहेंगे।”
शिबू सोरेन को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी ने उन्हें “आंदोलन और संघर्ष की प्रेरणा” बताया। वे अब मार्गदर्शक की भूमिका में रहकर पार्टी को अपने अनुभवों से दिशा देंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बदलाव आने वाले चुनावों और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के नजरिए से बेहद अहम है।
Country Inside News Agency की खास रिपोर्ट।