Kaushlendra Pandey/नई दिल्ली।
मुंबई हमले की जांच एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा तहव्वुर राणा से की जा रही पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच में स्पष्ट हुआ है कि तहव्वुर राणा को 26/11 मुंबई हमले की हर एक कड़ी और साजिश की पूरी जानकारी थी।
NIA अधिकारियों के अनुसार, राणा न केवल साजिश से भलीभांति वाकिफ था, बल्कि उसने हमले से पहले की तैयारियों, संपर्क सूत्रों और संभावित लक्ष्यों के बारे में भी गहरी जानकारी रखी। एजेंसी अब उसकी भूमिका की तह में जाकर यह जांच कर रही है कि क्या उसने हमलावरों को किसी प्रकार की प्रत्यक्ष या परोक्ष सहायता प्रदान की।
राणा के कुछ अंतरराष्ट्रीय संपर्क, विशेष रूप से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से जुड़े लिंक भी खंगाले जा रहे हैं। उसके मोबाइल डेटा, ईमेल, कॉल रिकॉर्ड और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।
NIA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “तहव्वुर राणा की भूमिका को हल्के में नहीं लिया जा सकता। हमारे पास मजबूत सुराग हैं और यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है।”
मुंबई हमले को लेकर तहव्वुर राणा की संलिप्तता का उजागर होना देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Country Inside News Agency की विशेष रिपोर्ट।