Kaushlendra Pandey /पटना:
बिहार की राजनीति में चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और पहले से कहीं ज्यादा सक्रिय भी हैं।
निशांत कुमार ने कहा, “मेरे पिता की सेहत को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह बेबुनियाद हैं। न तो उनके चेहरे पर कोई तनाव है और न ही कोई उलझन।” उन्होंने आगे कहा कि आगामी चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे।
निशांत ने जनता से अपील की कि वे 2010 की तरह एक बार फिर एनडीए को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाएं। उनके इस बयान को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं अमित शाह और सम्राट चौधरी के पूर्व में दिए गए बयानों का समर्थन भी मिला है।
हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे खुद राजनीति में प्रवेश करने जा रहे हैं, तो उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कोई टिप्पणी नहीं की।