भोजपुर – आरा के सदर अस्पताल में अभी-अभी अचानक भोजपुर जिलाधिकारी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे हैं। जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मचा हुआ है और डॉक्टरों के चेताया है कि अगर मरीजों का कुछ हुआ तो आप लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सदर अस्पताल में कई दिनों से परिसर में पानी जमा हुआ है जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब मरीजों ने इसका शिकायत किया तो जिलाधिकारी ने पानी को देखकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अस्पताल प्रशासन को 1 सप्ताह के अंदर ठीक करने को कहा नहीं तो करवाई करने की बात कही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि डॉक्टरों के हड़ताल के बाद जिला अधिकारी जायजा लेने आरा सदर अस्पताल पहुंचे थे और जानने की कोशिश कर रहे थे कि कहीं मरीजों को कोई बड़ी परेशानी तो नहीं हो रही है। वहीं बिहार में चमकी बुखार से अभी तक करीब 100 की मौत हो चुकी है।
ब्यूरो, बिहार