सामाजिक कार्यकर्ता ने मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में केंद्रीय और राज्य स्वास्थ्य मंत्री पर मुकदमा दायर किया
मुजफ्फरपुर(रूपेश कुमार)- मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और बिहार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में मुकदमा दायर हुआ है. दरअसल मुकदमा मुजफ्फरपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने किया है.
मामला- सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने आवेदन में जाहिर किया कि अपने कर्तव्य का पालन नही करने, जागरूकता अभियान नही चलाने के कारण अबतक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 82 बच्चों की मौत हो चुक्की है. यह बीमारी कई वर्षों से मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में कितने मासूमो की मौत हो चुक्की है. आज तक इस बीमारी पर किसी प्रकार का शोध नही हो सका. अभियुक्तगण की लापरवाही की वजह से इस बीमारी से बच्चों की मौत हो रही है. परिवादी एक सामाजिक कार्यकर्ता है, परिवादी ने कई बार लिखित और मौखिक सूचना वरीय पदाधिकारि को दिया. आजतक इस बीमारी पर कोई शोध कार्य नही हो सका है. बच्चों की मौत से परिवादी(तमना हाशमी) काफी ममार्हत व आहत है. वंही मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए मुकदमा की सुनवाई 24 जून 2019 को मुकर्रर की है.
कंट्री इनसाइड ब्यूरो