ममता ने जूनियर डॉक्टरों की सभी मांग मानी, डॉक्टरों ने किया हड़ताल खत्म
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हिंसा के विरोध में हड़ताल पर गए चिकित्सकों और राज्य सरकार के बीच गतिरोध खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रदेश में चिकित्सकों और सीएम ममता बनर्जी के बीच हुई बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा को हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस ऑफिसर की तैनाती के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चिकित्सकों की मांग पर हर सरकारी अस्पताल में एक शिकायत निवारण सेल बनाने का निर्णय भी लिया गया है। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है।
ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम सीएम ममता बनर्जी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। एक पूरे अभियान के बाद मुख्यमंत्री से हमारी बातचीत एक सार्थक परिणाम पर पहुंची है। इस बातचीत के बाद हर पहलू पर विचार करते हुए हम उम्मीद करते हैं कि सरकार सभी मुद्दों का तय समय में समाधान करेगी। इसके अलावा हम उन सभी आम लोगों, जूनियर और सीनियर चिकित्सकों और मेडिकल फर्टीनिटी से जुड़े लोगों का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस लड़ाई में हमारा साथ दिया।’
चिकित्सकों के हड़ताल वापस लेने के बाद राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने भी इस फैसले का स्वागत किया। राजभवन ने अपने एक बयान में कहा, ‘राज्यपाल चिकित्सकों के खिलाफ हिंसा के बाद हुई हड़तालों और इसके कारण पैदा हुए संकटों के समाधान पर खुश हैं और राज्यपाल इस बात से भी संतुष्ट हैं कि बंगाल में सीएम और डॉक्टरों के बीच बैठक में एक सार्थक परिणाम निकला है। राज्यपाल अपेक्षा करते हैं कि चिकित्सक जल्द ही मरीजों के उपचार के अपने काम पर वापस लौटेंगे और राज्य सरकार भी बैठक में किए गए अपने वादों पर अमल करेगी।’
इससे पहले सोमवार को कोलकाता में राज्य सचिवालय से सटे एक सभागार में ममता बनर्जी और चिकित्सकों के बीच तमाम गतिरोधों के बाद हुई बैठक में कई बड़े फैसले हुए। बता दें कि रविवार को पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के खिलाफ पिछले 6 दिनों से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने वार्ता पर सहमति जताई थी। रविवार को आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने कहा था कि वे प्रदर्शन खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत को तैयार हैं, लेकिन मुलाकात की जगह वे बाद में तय करेंगे।
स्नेहा सिंह
बंगाल ब्यूरो,