भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिला स्तरीय 5 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : रामजी प्रसाद यादव।
पतंजलि योग समिति नालन्दा का जिला स्तरीय “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” योग पार्क सोहसराय में मनाया जाएगा।
नालंदा से डीएसपी सिंह।
“अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” पतंजली योग समिति के सौजन्य से नालन्दा जिला स्तर पर 21 जून को सौजन्यपूर्ण भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षकों व प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण शिविर निरंतर शुरू किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए पतंजलि के सभी विभाग समय रहते अपनी तैयारियां पहले ही पूरी कर लें। यह बात पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान समिति के प्रदेश संरक्षक उदय शंकर प्रसाद एवं पतंजलि योग समिति नालंदा के जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव के अतिरिक्त मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा एवं जिला सह प्रभारी विनय कुमार ने आज नालन्दा जिला मुख्यालय स्थित योग पार्क सोहसराय-बिहारशरीफ के मैदान में आयोजित बैठक के दौरान पतंजलि योग समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग पार्क में सभी प्रकोष्ठों को जिम्मेदारियां निर्धारित करते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग प्रशिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पतंजलि योग समिति नालंदा के योग शिक्षकों को नालंदा के कई स्थानों में भेजा जा रहा है,साथ ही साथ प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा शहर के कई स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठापूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं।
मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि भारत में योग कुछ आश्रमों तथा संस्थाओं तक सीमित रहा। योग ऋषि
स्वामी रामदेव जी ने पहली बार योग को जन-जन तक पहुंचाने का अत्यंत प्रशंसनीय और ऐतिहासिक काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र संघ द्वारा योग को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान करवाई। ये सब भारत के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है।
प्रत्येक साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर, 2014 को दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था। उनके प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर, 2014 को यह ऐलान किया कि 21 जून का दिन विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का दुनिया के लगभग सभी देशों ने समर्थन किया और 21 जून 2015 को योग दिवस का आयोजन पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 174 से ज्यादा देशों द्वारा किया गया। इस बार पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नालन्दा में पतंजलि योग समिति नालन्दा का जिला स्तरीय योग दिवस योग पार्क सोहसराय में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पतंजलि के अधिकारी सभी प्रकार की तैयारियां समय पर पूरी करवा लेंगे । उन्होंने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार, मंच व्यवस्था, साफ़-सफाई, स्वच्छ पानी, शौचालयों एवं पार्किंग तथा उनके बैठने आदि जैसी अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित सदस्यों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डॉक्टर गंगा विशुन पंडित, अजय कुमार निराला, सुनील कुमार यादव,राजेश कुमार, अनिल खत्री, पंकज कुमार, चिंता देवी, सुरेन्द्र रविदास, श्याम सुन्दर, नरेश कुमार वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।