मुजफ्फरपुर(रूपेश कुमार)- बिहार राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहम्मद खुसरो ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से हो रही बच्चों की मौत 150 की पार हो गई है और बहुतों की संख्या मे अभी भी गंभीर स्थिति मे श्री कृष्ण मेडिकल कालेज(SKMCH) तथा केजरीवाल हाॅस्पीटल तथा निजी हाॅस्पीटल के आईसीयू मे मौत और जिंदगी से जूझ रहे है. लेकिन सरकार अब तक जीत के जश्न में मस्त है. इससे साफ जाहिर होता है की सरकार जानबूझकर इन मासूम बच्चों की जान लेने में तुली हुई है व आगे खुसरो ने कहा कि एनसीपी युवा प्रदेश की मांग है के बिहार के स्वास्थ्य मंत्री इस लापरवाही का जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा दे और बिहार के सुशासन बाबू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मांग करती है कि नैतिकता के आधार पर मंगल पांडे से इस्तीफा ले अन्यथा बर्खास्त करे, और जल्द से जल्द एक नई एईस(AES) मेडिकल टीम का गठन कर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर होना चाहिए.