मुजफ्फरपुर(रुपेश कुमार)- मंगलवार को लोक चेतना दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला समाहर्ता कार्यालय के मुख्य द्वार पर मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बेहताशा बच्चों की मृत्यु एवं एसकेएमसीएच के घोर लापरवाही एवं डॉक्टर की मनमानी के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता आनंद कुमार झा ने कहा कि अब तक चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की मृत्यु का आँकड़ा सौ पार कर चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री सहित बड़े-बड़े नेता आते हैं और बेशर्म की तरह फोटो खिंचवा कर फरार हो जाते हैं. लेकिन अस्पताल में व्याप्त खामियों को सुधारने का कोई सार्थक आदेश नहीं देते.
मुज़फ़्फ़रपुर जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार कमल ने आक्रोशित होकर बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सरकार को बच्चों के हत्यारा बताया और कहा कि प्रत्येक मृत बच्चों के गरीब परिजन को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाए, अस्पताल में 24 घंटे 20 डॉक्टरों की नियुक्ति करने के साथ-साथ लापरवाह डॉक्टर एवं अस्पताल प्रबंधक की पहचान कर बर्खास्त करें. बिहार प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी ने कहा कि बिहार में अपराधी नंगा तांडव कर रहा है जिसके चलते हमारे दल के जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोहम्मद यूनुस मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन में बैठे हैं परंतु उनकी के मुख्य मांग- सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा सभी पुलिसकर्मियों के सरकारी एवं प्राइवेट नंबर सर्विलांस रखने के साथ साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अनशन पर बैठे हैं परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सुधि नहीं लेने पहुंचे. अनशनकारी मोहम्मद यूनुस ने कहा कि 8 सूत्री मांगों सहित आज के 4 सूत्री मांगों की पूर्ति होने तक अनशन जारी रहेगा. अनशन स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, धनवंती देवी, मिथिलेश देवी, आनंद कुमार झा, रंजीत कुमार निषाद एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.