बिहार के दो लाल कश्मीर में शहीद, शोक में डूबा गांव
आरा – बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है . बिहार के दो जवान कश्मीर में शहीद हो गए है। इन जवानों के शहीदी होने की सूचना मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। भोजपुर के वीर सपूत छोटू कुमार उर्फ छोटलाल यादव जम्मू-कश्मीर के बारामुला में शहीद हो गये हैं। परिजनों को मंगलवार की सुबह करीब छह बजे ही इसकी सूचना मोबाइल पर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी स्तब्ध रह गये। किसान दीनानाथ यादव के तीन पुत्रों में 23 वर्षीय छोटू सबसे छोटे थे। दोनों बड़े भाइयों रमेश कुमार और गणेश कुमार की शादी हो चुकी है, जबकि छोटू अभी अविवाहित थे। हालांकि छोटू की शादी की बात चल रही थी पर इसके पहले ही वे देश की रक्षा में शहीद हो गये। एक माह की छुट्टी बिता ड्यूटी पर गये थे छोटू परिजनों के मुताबिक करीब एक माह की छुट्टी बिता छोटू इसी माह सात जून को ड्यूटी पर गये थे। सोमवार की रात नौ बजे छोटू ने घर पर बात की थी। तब तक किसी को अंदेशा भी नहीं था कि छोटू की यह आखिरी बात होगी। छोटू ने अपनी भाभी सुनीता देवी से बात करने के बाद भतीजा राजू यादव से बात की और बाइक की सर्विसिंग कराने की बात कही। छोटू ने फिर अगले दिन बात बात करने की बात कही थी, लेकिन अगले दिन परिजनों को उनकी शहादत की खबर मिली। रघुनाथपुर का लाल कश्मीर में हुआ शहीद प्रखंड के दिघवलिया गांव के शंकर सिंह का पुत्र अमरजीत सिंह उर्फ मितेश सिंह मंगलवार को तड़के कश्मीर में शहीद हो गया। सर्विस कोर में तैनात मितेश के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं।बताता जा रहा है मिशन ऑल आउट में शामिल जवानों का काफिला ऑपरेशन में लगा हुआ था। इसी दौरान आतंकवादियों द्वारा किये गए आईडी ब्लास्ट में सेना के कई जवान घायल हो गए और दो जवान शहीद हो गए। जिनमें एक दिघवलिया गांव का अमरजीत सिंह उर्फ मितेश सिंह थे। गांव के लोगों ने बताया कि मितेश के पिता शंकर सिंह समेत उनका पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। सभी गांव के लिए वहां से चल दिए हैं। यहां दिघवलिया में चाचा व उनका परिवार रहता है। मितेश तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे। मितेश के मंझले भाई भी सेना में हैं। मितेश को दो पुत्र है। दिघवलिया गांव के जवान के शहीद होने की सूचना के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है। शहीद जवान का पार्थिक शरीर बुधवार को यहां आने की बात कही जा रही है।
भोजपुर, ब्यूरो