रामनगर नगरपंचायत में गंदगी फैलाने के कारण लोगों में रोष
नगर में गंदगी फैलाने से बीमारी का प्रकोप रामनगर नरैनापूर गांव में होने के अंदेशा से यहाँ के लोगो मे नगर पंचायत के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला,गंदगी के कारण बच्चे बूढ़े बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं, नगर पंचायत वार्ड कमिश्नर ध्यान नहीं दे रहे कूड़ा करकट वार्ड में फेंक दिया जाता हैं, आए दिन बीमारी के साथ-साथ स्वस्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता जा रहा है, बढ़ती गर्मी औऱ तेज़ धूप के कारण गंदगी से बदबु निकलने से यहाँ के लोगो का जीना दूभर हो गया है, कड़ी धूप में यहां के लोगो का बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया है , यही वजह है की आज नरैनापूर गांव में लोगो का आक्रोश नगर पंचायत के प्रति देखने को मिला।
यहाँ के स्थनीय लोंग धनंजय यादव, कृष्णा यादव,गोविंद यादव, अजय यादव, अविनाश यादव, पिंटू यादव,धीरज, अरविंद यादव, राजा पासवान, कासिम खान, पप्पू यादव, मनकेश्वर मुखिया तत्काल पार्षद नीरज शेखर, का कहना है कि
नगर पंचायत कूड़ा करकट डालने की उचित वयवस्था नही कर रही कोई भी यहीं पर लाकर अपना कूड़ा करकट फेंक देता है और यह रोड 24 घंटा चालू रास्ता है जो मेन रोड है और इस रोड से कई गांव और तीन वार्ड
इस गंदगी की वजह से प्रभावित हो रहे हैं ।
रामनगर ब्यूरो.