आज मोदी के साथ राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक में ममता नहीं होंगी शामिल
स्नेहा सिंह
नए दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बुधवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग नहीं लेंगी। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को मंगलवार को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है।
ममता ने इसमें लिखा है कि सरकार ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर ‘जल्दबाजी’ में फैसला करने के बजाय इस पर श्वेतपत्र तैयार करे। मोदी ने उन सभी दलों के प्रमुखों को 19 जून को बैठक के लिए बुलाया है, जिनके लोकसभा या राज्यसभा में सदस्य हैं। इस बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर विचार, 2022 में आजादी के 75वें वर्ष के जश्न, महात्मा गांधी के इस साल 150वें जयंती वर्ष को मनाने समेत कई मामलों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद 20 जून को सभी सांसद रात्रिभोज के समय बैठक करेंगे।
ममता ने पत्र में लिखा है, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ जैसे संवेदनशील और गंभीर विषय पर इतने कम समय में जवाब देने से इसके साथ न्याय नहीं होगा। इस विषय पर संवैधानिक और चुनावी विशेषज्ञों और पार्टी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श की जरूरत है।’ उन्होंने लिखा, ‘इस मामले में जल्दबाजी में कदम उठाने के बजाय आप सभी राजनीतिक दलों को इस पर श्वेतपत्र भेजें और इसमें उनकी राय ली जाए।’
ममता ने यह भी कहा कि पिछड़े जिलों के विकास के मुद्दे पर टीएमसी पहले ही अपने विचार से उन्हें वाकिफ करा चुकी है। ममता इसके लिए कुछ जिलों के चुनाव के समर्थन में नहीं हैं क्योंकि इससे राज्य के सभी जिलों का संतुलित विकास का लक्ष्य पूरा नहीं होगा।
ममता ने यह भी कहा कि वह और उनका दल 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष समारोहों में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे, लेकिन संसद में कामकाज का मामला निचले सदन से जुड़ा है और संबंधित मंत्रालयों को इससे निपटना चाहिए। ममता पिछले सप्ताह नीति आयोग की बैठक में भी शामिल नहीं हुई थीं।
स्नेहा सिंह
बंगाल.