बेतिया /रामनगर
भारी हंगामा के बीच रामनगर नगरपंचायत मुख्य पार्षद की दावेदारी सफल
नगर पंचायत रामनगर में पार्षदों द्वारा मुख्य पार्षद सावित्री देवी पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था , जिसको लेकर नगर पंचायत कार्यालय में दावेदारी पेश किया गया ।जिसमें 18 पार्षदों ने मुख्य पार्षद सावित्री देवी के पक्ष में मतदान की ।जबकि बिपक्ष में केवल एक पार्षद अपना मत दिया ,मौके पर दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी रामनगर ,विनोद मिश्रा व कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ने बताया कि मुख्य पार्षद सावित्री देवी अपना कुर्सी बचाने में सफल रही । वहीँ उप मुख्य पार्षद पूनम द्विवेदी अपना सीट बचाने में असक्षम रहीं ।कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में एक महिना के अन्दर एक समय निर्धारित किया जाएगा जिसमें उप मुख्य पार्षद को अपना दावा प्रस्तुत करना होगा ।फिलहाल उप मुख्य पार्षद की कुर्सी खतरे में है । मौके पर पार्षद मिन्टू श्रीवास्तव, मोहित दूबे, ज्ञानती देवी, आसिफ़ अली,निवेदिता शाह, बृजेश ओझा, नीरज शेखर, पूनम देवी, सीताराम,अजरुन नेसा ,पार्वती देवी, भुनेश्वर अग्रवाल, सरिता सिंह, मोहम्मद मेराज उपस्थित रहे ।मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नागेन्द्र साह ने सभी पार्षदों को रंग गुलाल के साथ मिठाई खिलाकर दिए जीत के लिए बधाई.
बेतिया ब्यूरो.