मुज़फ्फरपुर(रूपेश कुमार)- सभी वरीय उपसमाहर्ता और जिला स्तरीय पदाधिकारी एईएस/चमकी बुखार के मद्देनजर प्रखंड/पंचायतो/ गांवों में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यो को और अधिक गति देने के उद्देश्य से तथा पीएचसी लेवल पर चिकित्सीय कार्यो तथा पंचायत लेवल पर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम का सततअनुश्रवण करने तथा उसे और सघन रूप प्रदान करने को लेकर आज जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्ष्ता में महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. एईएस(AES)/चमकी बुखार के प्रकोप से संबंधित आपात स्थिति को देखते हुये प्रभावित बच्चो के अग्रिम चिन्हीकरण, स्थानीय समुदायों के बीच जागरूकता एवं एईएस(AES) से बचाव एवं उपचार के संबंध में सामान्य उपाय एवम सावधानियों से अवगत कराने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड वार प्रशासनिक पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारियो को 28 जून तक प्रखंडों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियो के साथ समन्वय कर न केवल इस बीमारी को लेकर चलाई जा रही कार्यो का अनुश्रवण करेंगे बल्कि स्वयं भी गावो/टोलों/मुहल्लों में जाकर अपने अधीनस्थ पदाधिकारियो और कर्मियों के साथ घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करेंगे. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अपने प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न प्रभावित पंचायतो का संयुक्त रूप से दौरा करेंगे. इस क्रम में स्थानीय समुदाय को ए ई इस/चमकी बुखार की पहचान एवं इसके लक्षण, बीमारी से बचाव हेतु सामान्य उपाय एवं सावधानियां, क्या करे क्या नही करे एवं अन्य सतर्कता मूलक उपायों आदि के संबंध में बताएंगे तथा उन्हें जागरूक करेंगे। तत्काल प्रभाव से सभी पदाधिकारियो की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
सभी पदाधिकारी अपने प्रखंड के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो के साथ आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका/आशा/ए एन एम का दल गठन करते हुए सघन रूप से क्षेत्र का भ्रमण करने हेतु निर्देशित करते हुए उनके कार्यो का अनुश्रवण करेंगे।बीमारी से ग्रसित बच्चो की पहचान,उन्हें स्थानीय पी एच सी में तत्काल ले जाने का निर्देश दिया गया. सभी पदाधिकारी अपने कार्यो का प्रतिवेदेन स-समय जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे.