आरा – जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने बुधवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र धनुपरा,एवं प्रखंड कार्यालय कोइलवर का भ्रमण कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल ,युवाओं को बल अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने इन योजनाओं का जनहित मे व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग फ्लेक्स संस्थापित करने तथा कैंप लगाकर योग्य एवं इच्छुक युवाओं से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विद्यालयों एवं कॉलेजों में कैंप आयोजित कर छात्र-छात्राओं से समन्वय स्थापित करने, योजना की उन्हें विस्तृत जानकारी देने एवं कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सात निश्चय योजना सरकार की महत्वाकांक्षी एवं सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा से सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय की योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप मिशन मोड में ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें। डीआरसीसी के उपरांत जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय कोइलवर में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण नाली -गली पक्कीकरण योजना की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने तथा पंचायत की योजनाओं का सतत रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ वार्डों में राशि की कमी के कारण योजना का कार्य बाधित है ।जिलाधिकारी ने इस आशय का विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने तथा राशि हेतु अधियाचना करने का निर्देश दिया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जियो टैगिंग एवं भुगतान कार्य में धीमी प्रगति के कारण कोइलवर के प्रखंड समन्वयक से स्पष्टीकरण की गई है तथा विशेष अभिरुचि लेकर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड कार्यालय परिसर मे ही जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 10 सुयोग्य लाभुकों के बीच वाहन का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के द्वारा सुदूरवर्ती गांवो / पंचायतों का मुख्यालय से संपर्क सरल ,सहज एवं सुलभ रूप से होगा ।साथ ही गांव के गरीब लोगों को रोजगार के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन का आधार मिलेगा।
भोजपुर, ब्यूरो