नालंदा – इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तड़पते लोगों को ठंडा पानी पिलाने का पुनीत कार्य जो जीवन रक्षक की टीम ने किया है वो सराहनीय है। उक्त बातें नालन्दा-डीएम योगेंद्र सिंह ने स्थानीय एमजी रोड स्थित पियाऊ केंद्र के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गर्मी में सबसे अधिक पानी की किल्लत है। इस किल्लत को देखते हुए प्याऊ केंद्र की व्यवस्था करना राहगीरों के लिए किसी संजीवनी वटी से कम नहीं है।
जीवन रक्षक टीम के सारे सदस्य युवा हैं।उनकी सोच कई लोगों को प्रेरित करेगी। टीम के वरीय सदस्य अमितेश कुमार ने कहा कि राहगीरों व स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी में किसी तरह का परेशानी न हो इसे देखते हुए जीवन रक्षक टीम के सदस्यों के सहयोग से पियाऊ केंद्र की शुरुआत की गई है। संचालक कुणाल ने बताया कि यह पियाऊ केंद्र दो महीने तक चलाया जाएगा। इस कार्य को सफल बनाने में जदयू नेता मुन्ना सिद्दकी,नितेंद्र विक्रम कौशिक,नादिर बंदर,विकास कुमार मेघल,मो.अमज़द ने सराहनीय भूमिका निभाई।
डी.एस.पी.सिंह