किसी ने सही कहा है कि “देर से आए दुरुस्त आए”… जी हां, कुछ ऐसा ही हाल हमें देखने को मिल रहा है बिहार और झारखण्ड में जहां तपती गर्मी से परेशान लोगों को देर से ही सही पर बड़ी राहत मिल ही गई है।
बिहार और झारखंड में मॉनसून का प्रवेश 21 जून को हो गया है। रांची और इसके आसपास के इलाके में गरज के साथ दो से पांच मिलीमीटर तक बारिश लगातार हो रही है। पटना में भी झमाझम बारिश का मज़ा लोग खूब ले रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में उठे चक्रवात वायु के कारण मॉनसून को आने में इतनी देरी हुई है। हालांकि इसका असर खत्म होने के बाद अब मॉनसून के तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, मौसम विभाग के ही अधिकारी की बात मानें तो देरी के बावजूद मॉनसून के इस महीने के अंत तक कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के बाकी हिस्सों, ओड़िशा और पूर्वोत्तर में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्णिया में पिछले 24 घंटे में 21.6 मिलीमीटर की रिकॉर्ड बारिश हुई है। वहीं, भागलपुर में 10.6 मिलीमीटर और पटना में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई। दूसरी ओर उत्तर भारत के कई राज्यों को अभी मानसून के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब शामिल हैं। CIN के लिए प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर की रिपोर्ट