आरा – जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में कृषि भवन सभागार में 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। स्वस्थ ,सुंदर एवं सुदृढ़ समाज के निर्माण हेतु नशामुक्ति के संकल्प के साथ जनमानस को जगाने एवं व्यापक जागरूकता अभियान के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया है तथा संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। सभी स्कूलो, कॉलेजों एवं स्लम एरिया मे प्रभात फेरी एवं दौड़ का आयोजन करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है ।आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों में मादक पदार्थ का सेवन एवं उसके दुष्प्रभाव विषय पर सेमिनार एवं परिचर्चा का आयोजन संपन्न कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। इसके अतिरिक्त नशा एवं एचआईवी के संबंध में बच्चों ,ट्रक चालक एवं मलिन बस्तियों में लोगों को जागरूक करने हेतु मादक पदार्थ का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी देने हेतु जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश सिविल सर्जन एवं गैर सरकारी संस्थानों को दिया गया है। वर्तमान समय में युवा पीढ़ी में मादक पदार्थ का लत समाज के लिए चिंता का विषय है ।इसलिए विशेषकर युवा वर्ग तथा लक्षित वर्ग एवं क्षेत्र को फोकस कर सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर बैनर संस्थापित करने तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनोरंजनात्मक प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिला मुख्यालय से सभी प्रखंड मुख्यालय को आच्छादित करते हुए प्रचार वाहन रथ का परिचालन कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। विशेषकर स्लम एरिया में कला जत्था के माध्यम से स्थानीय भाषा तथा गीत संगीत के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने को कहा गया। इसके लिए शिक्षा विभाग के कला जत्था टीम की सक्रियता एवं सहभागिता के माध्यम से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के सभी कार्यालयों मैं नशा मुक्ति से संबंधित संकल्प पत्र पढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थ के सेवन से मानव स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसके साथ ही मानसिक आर्थिक पारिवारिक एवं सामाजिक दुष्प्रभाव पड़ते हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु तैयारी की गई है।
स्टेट ब्यूरो, बिहार