पटना – बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद भी राजनीति का असर इन दिनों एक कार्यकर्ता पर सर चढ़कर बोल रहा है. एक मामला बिहार में सुर्खियों में बना हुआ है बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लापता होने के पोस्टर लगे हैं. इसके साथ ही इस पोस्टर में ये भी कहा गया है कि जो भी तेजस्वी यादव को ढूंढ़ कर लाएगा उसे 5100 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा. पोस्टर में लिखा गया है कि तेजस्वी 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही लापता है.
तेजस्वी के लापता वाला पोस्टर तमन्ना हाशमी की तरफ से लगाया गया है. वे खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बता रहे हैं. पोस्टर में लिखा है, ”लापता-लापता-लापता-लापता…नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी श्री तेजस्वी यादव को ढुंढ़ के लाने वाले को 5100 रुपये का नकद इनाम…नोट- 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से लापता हैं.’’ गौरतलब है कि बिहार में चमकी बुखार से लगातार बच्चों की मौत हो रही है लेकिन तेजस्वी यादव की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
रामा शंकर प्रसाद