वैशाली – जिले के हाजीपुर सदर प्रखंड के शुभ ई नया टोला अवस्थित भगवान जगन्नाथ(शिव शक्ति ) मंदिर से रविवार को भगवान जगन्नाथ का भव्य रथयात्रा निकाली गयी । इसके पूर्व मंदिर में भगवान जगन्नाथ,बलभद्र,बहन सुभद्रा का विशेष पूजा अर्चना किया गया उसके पश्चात उन्हें रथ पर बैठा कर नगर भ्रमण के लिए रथ रवाना हुआ। रथयात्रा में ओमान से आए पूजनीय मित्रवर गोविंद दास, प्रेमा पदमीनी दासी (कर्नाटक), स्वीकृती श्री करण दास, पूजनीय असीम दास, ब्रजेश कुमार शर्मा, राजशेखर पंकज,विजय कुमार राय, जगदीश राय, नन्दलाल राय, योगेन्द्र राय, रामचंद्र राय,मोहन राय, अशोक कुमार राय, सुरेश राय, उमेश कुमार विप्लवी, दीपक, देवानंद राय, रंधीर कुमार,शिवम् कुमार, सुधीर कुमार,राजू कुमार,पिन्टु कुमार ,रौशन कुमार,रवि कुमार, राजीव कुमार सिंह उर्फ गोल्टू सिंह सहित हजारों श्री कृष्ण भक्तों ने भगवान जगन्नाथ का रथयात्रा में रस्सी खिंचा रथयात्रा शुभ ई नया टोला से आरंभ होकर दक्षिण टोला जमालपुर,शुभ ई हाट, शुभ ई चौक, होते हुए पुनः मंदिर परिसर मे पहुचा जहां रात भर के लिए भगवान को गेट पर सुबह होने का इंतजार करना पङता है। रथयात्रा में हाथी,घोङा,बैण्ड बाजे के साथ भव्य रथयात्रा निकाली । वैशाली जिले के सदर प्रखंड के शुभ ई नया टोला गांव जहां भगवान जगन्नाथ का एकलौता मंदिर है
जहां प्रति वर्ष देश विदेश के हजारों कृष्ण भक्त रथ यात्रा में शामिल होने आते हैं ।इस वर्ष भी कई देशों के कृष्ण भक्त पहुंच चुके हैं।आइए बताते चलें कि दो दशक पुर्व उङिसा के जगरनाथ मंदिर के श्रीश्री108 सुखदेव आवल्य ब्रहम्चारी महाराज के दिशा-निर्देश में प्राख्यात शिक्षा विद स्व.विन्देश्वर प्रसाद पंकज ने स्थापित किया था। उस वक्त से याहा भव्य रथ यात्रा निकाली जाती आ रही है।इस वर्ष अन्य देशों के कृष्ण भक्त पधार चुके हैं।इस क्रम में मुम्बई के जुहू चौपाटी अवस्थित इस्कान मंदिर के मुख्य प्रबाचक द्वारा भागवत कथा, कृष्ण लिला, सहित अन्य लिलाओ को अपनी मधुर वाणी से लोगों को मंत्री मुग्ध कर दिया।
उमेश कुमार विप्लवी