पाकिस्तान: रावलपिंडी में सेना के एक अस्पताल में रविवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं।
रावलपिंडी में सेना के एक अस्पताल में रविवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। सेना ने मीडिया को इस घटना को कवर करने से रोक दिया है। विस्फोट की वजहों का अभी तक पता चल सका है।
Ahsan Ullah MiaKhail
@AhsanUlMiakhail
Huge #blast at Military Hospital in #Rawalpindi, #Pakistan. 10 injured shifted to emergency.
Jaish-E-Mohammad Chief Maulana Masood Azahar is admitted here.Completely Media blackout by Army. Media asked Strictly not to cover this story@a_siab
क्वेटा (Quetta) के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता अहसान उल्लाह मियाखेल (Ahsan Ullah MiaKhail) ने बताया कि सेना ने मीडिया को इस विस्फोट को कवर करने से रोक दिया है। बकौल मियाखेल यह धमाका वहीं हुआ जहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed, JeM) का प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) को भर्ती कराया गया है। इस धमाके को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
बता दें कि अक्तूबर 2017 में बलूचिस्तान प्रांत में स्थित सूफी दरगाह में हुए आत्मघाती हमले में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 24 गंभीर रूप से घायल हो गए। दरगाह में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। उस दौरान भारी संख्या में वहां पर श्रद्धालु मौजूद थे। हमलावर ने झाल मागसी जिले में स्थित फतेपुर दरगाह में घुसने की भी कोशिश की। जब उसे मुख्य प्रवेश द्वार पर रोका गया तो उसने खुद को उड़ा लिया था।