आरा – महामहिम राज्यपाल, बिहार ,श्री लालजी टंडन का 25 जून को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दंडाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। उन्होंने 40 दंडाधिकारी एवं 40 पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है तथा संबंधित अधिकारियों को ससमय अपनी ड्यूटी पर हाजिर होकर पूरी जवाबदेही से विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है। कार्यक्रम के सफल एवं सुचारु व्यवस्था हेतु कृषि भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06 182 -248701 एवं 248 702 तथा फैक्स नंबर 06182- 233 474 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीमती मंजूषा चंद्रा हैं जबकि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के एक कक्ष में भी अस्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसके प्रभार मे भूमि सुधार उप समाहर्ता आरा सदर श्री मुकेश कुमार ( 85 444 123 15) है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रक्षित) न्यू पुलिस लाइन आरा को अपने स्तर से स्थाई एवं अस्थाई नियंत्रण कक्ष मे पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ बलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को अपने स्तर से आकस्मिक चिकित्सा हेतु सुदृढ़ तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के निमित्त कार्यक्रम स्थल पर कड़ाई से फिशकिंग की जाएगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी गण परिचय पत्र के साथ निर्धारित स्थलों पर अपने अपने दायित्व का समर्पित एवं निष्ठा भाव से संपादित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त आने जाने वाले मार्गो आवासन स्थल कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिया गया है। कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है तथा मार्गो में पड़नेवाले विद्युत तारों की जांच कर लेने एवं ढीले तारों को ठीक करने का निर्देश दिया गया है ताकि महामहिम के आगमन प्रस्थान के क्रम में कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बैरिकेडिंग ,ड्रॉप गेट एवं वाच टावर का निर्माण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को दिया गया है। महामहिम राज्यपाल बिहार के आरा आगमन के अवसर पर आगमन से प्रस्थान तक विधि व्यवस्था के प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आरा सदर रहेंगे तथा विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में श्री कुमार मंगलम अपर समाहर्ता एवं श्री नितिन कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रहेंगे।
रामा शंकर