आरा – जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कृषि भवन सभागार में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण नाली गली पक्की करण योजना तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित कार्यों की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा पंचायतवार की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में राशि उपलब्ध है वहां 30 जून तक कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें तथा जिन वार्डों में राशि की कमी है तो संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी उस पंचायत मे प्राप्त राशि ,खर्च की गई राशि,तथा अवशेष राशि का स्पष्ट प्रतिवेदन एवं पासबुक अपडेशन की प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि राशि उपलब्ध कराने के संबंध में नियमानुसार आवश्यक निर्णय लिया जा सके।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कार्य में तेजी लाने तथा विभागीय मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में अनियमितता का मामला पाया जाता है तो निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायत वार कितनी राशि आई, कितनी राशि वार्डों में हस्तांतरण की गई , कनीय अभियंता के प्राक्कलन की स्थिति, कितने वार्ड में कार्य का लक्ष्य है , कितने वार्डों में कार्य शुरू की गई है , इन विंदुओं के परित: समीक्षा की गई। उन्होंने वार्ड में पाइप लाइन बिछाने, स्टेजिंग करने ,टंकी का अधिष्ठापन करने ,घर में नल का कनेक्शन देने, विद्युत संबंध स्थापित करने आदि का कार्य क्रमबद्ध रूप से विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो कनीय अभियंता प्राक्कलन नहीं बनाए हैं वे दो-तीन दिनों में प्राक्कलन तैयार करना सुनिश्चित करें तथा जो कनीय अभियंता प्राक्कलन बनाने का कार्य पूरा कर लिए हैं वह एमबी का कार्य पूरा करें। उन्होंने बारिश के पूर्व वार्ड में बोरिंग का कार्य पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में नल जल का कार्य लोक स्वास्थ्य
अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जा रहा है वहां पंचायतों द्वारा गली नली एवं ईट सोलिंग का कार्य पूरा करें। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण का जिओ टैगिंग एवं भुगतान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को जियो टैगिंग एवं भुगतान कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी जिनका प्रदर्शन असंतोषजनक पाया जाएगा उन पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। सहार प्रखंड में जीविका के कार्य पर असंतोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को भुगतान संबंधी अद्यतन प्रतिवेदन आज ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रतिदिन जियो टैगिंग की प्रगति के संबंध में चरपोखरी चरपोखरी एवं गड़हनी का प्रदर्शन न्यून पाया गया। तिथि वार भुगतान के मामले में चरपोखरी सहार गड़हनी का प्रदर्शन न्यून पाया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शशांक शुभंकर डायरेक्टर डीआरडीए प्रमोद कुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री गिरिजेश कुमार स्वच्छ भारत प्रेरक श्री निखिल कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी पंचायत सचिव सभी कनीय अभियंता प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।
बिहार, ब्यूरो