कोलकाता पुलिस की एसटीएफ (STF) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, एसटीएफ (STF) ने आईएस (इस्लामिक स्टेट) के चार (4) संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह चारों जमात उद दावा बांग्लादेश में सक्रिय है।
गिरफ्तार हुए संदिग्धों में तीन बांग्लादेश मूल के हैं तो वहीं एक भारतीय है। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया और सीलदा रेलवे स्टेशन की पार्किंग से इन संदिग्धों को धड़-दबोचा। इन संदिग्धों के अलावा वहां से एक फोन, जिसमें कई तरह की फोटो, वीडियो, जिहादी टेक्सट, जिहाद से जुड़ी किताबें भी बरामद हुई हैं। मोहम्मद जियाउर रहमान, ममूर राशिद जो कि बांग्लादेशी नागरिक हैं उन्हें भी देर रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार होने वाले संदिग्धों की पूरी जानकारी इस प्रकार है –
• मोहम्मद जिआउर रहमान उर्फ मोहसिन उर्फ जाहिर अब्बास (नवाबगंज, बांग्लादेश)
• मोमुनर राशिद 33 साल (रंगपुर, बांग्लादेश)
यही नहीं, इन दो संदिग्धों के अलावा उनके ही दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार कल लिया गया है। बता दें कि इन्हें हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से इस्लामिक लिटरेचर की प्राप्ति हुई थी।
CIN के लिए प्रिया सिंहा, चीफ सब एडिटर की रिपोर्ट