आरा – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु वित्तीय वर्ष 2019- 20 के लिए प्रखंडवार ,पंचायत वार एवं कोटिवार लक्ष्य का निर्धारण किया गया है।उप विकास आयुक्त श्री शशांक शुभंकर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास योजना का निबंधन एवं जियो टैगिंग का कार्य 2 जुलाई तक, योजना की स्वीकृति 4 जुलाई तक एवं लाभुकों के बैंक खाते में प्रथम किस्त की राशि 7 जुलाई तक अंतरित करने का निर्देश दिया है । इसके लिए आवास सहायक को प्राथमिकता सूची मेंअंकित लाभुकों के घर भ्रमण कर डाटा संग्रहित करने एवं आवास सॉफ्ट पर इंट्री एवं जियो टैगिंग कराने को कहा गया है। उन्होंने सभी आवास सहायक को पूरी जिम्मेवारी के साथ लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है । इस कार्य में कोताही एवं लापरवाही बरतने वाले आवास सहायक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य की प्रतिदिन सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा कार्य में प्रगति लाने हेतु जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के डायरेक्टर प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंडाधीन पंचायतों में आवास योजना का लक्ष्य पूरा कराने हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड वार निर्धारित लक्ष्य निम्नवत है-
अगिआंव 721, आरा 2146
बड़हरा 2295, बिहियां 819
चरपोखरी 212, गड़हनी 403,
जगदीशपुर2588, कोइलवर 724, पीरो 1318
सहार 670, संदेश 670,
शाहपुर 1227, तरारी 1035,
उदवंतनगर 836.
बिहार, ब्यूरो