विधानमंडल के मानसून सत्र में सीएम नीतीश ने कहा कि चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत से हम सभी दुखी हैं। चमकी बुखार को लेकर सरकार गंभीर है। एईएस को लेकर हम लगातार बैठक कर रहे थें। हमने एक ज्वाइंट कमिटी बनाने की बात कही थी। पिछली बार एईएस से जुड़ी घटनाएं इस बार की अपेक्षा कम थीं।
नीतीश ने कहा कि एईएस को लेकर विशेषज्ञों की अलग अलग राय थी। एईएस को लेकर विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि इस बार बिहार में भयंकर सूखा पड़ने के आसार हैं और इसे लेकर हमारी सरकार पूरी तैयारी कर रही है। मौसम की स्थिति को लेकर कोई नहीं जानता।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गरीब परिवार को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित होगा। चमकी बुखार से प्रभावित परिवारों का सामाजिक और आर्थिक सर्वे रिपोर्ट आने पर कार्रवाई तय समय सीमा में पूरी होगी। विधानसभा में चमकी बुखार पर हुए वाद विवाद के बाद अपना पक्ष रख रहे थे। जागरूकता पर विशेष जोर होगा।
संजय कुमार