आरा – भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक कृषि भवन सभागार में की गई। सड़क पर वाहनों एवं दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने वाहन चालकों से मोटरवाहन अधिनियम एवं यातायात नियमों का अनुपालन करने तथा नियंत्रित वाहन चलाने को कहा है ।साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को मोटर वाहन अधिनियम के बारे में आधिकाधिक लोगों को जानकारी देने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने तथा सड़क पर सतत एवं प्रभावी वाहन चेकिंग का अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने चिन्हित ब्लैक स्पॉट को ठीक करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग ,एनएचएआई के अभियंता को दिया। साथ ही ब्लैक स्पॉट पर साइनेज एवं रिफ्लेक्टर लगाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी
को दिया गया। ओवरलोडिंग रोकने हेतु प्रत्येक सप्ताह कम से कम 2 दिन जिला प्रशासन द्वारा जिला पुलिस के सहयोग से औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस कार्य को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी तथा एएसपी अभियान है, के द्वारा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से विमर्श कर लागू किया जाएगा। औचक निरीक्षण की कार्रवाई में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष भाग लेंगे।मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना मे निराशाजनक प्रदर्शन करने के कारण तरारी, गड़हनी, एवं बिहिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की गई है। इस योजना के
तहत सराहनीय कार्य करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी को चिन्हित करने एवं स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर वैसे बी डी ओ को सम्मानित करने की व्यवस्था करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया है। जिलाधिकारी ने बालू भंडारण की जांच अंचलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा कराने का निर्देश दिया। इसके लिए जिला खनन पदाधिकारी को बालू स्टॉक के स्थल की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । साथ ही निर्गत चालान की मान्यता संबंधी अवधि भी निर्धारित करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री माधव कुमार सिंह जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
बिहार / झारखंड, ब्यूरो