हाजीपुर: वैशाली डाक मण्डल हाजीपुर सोमवार को डिजिटल इण्डिया का चौथा वर्षगाँठ।मुख्य कार्याक्रम प्रधान डाक घर मे आयोजित किया गया। जहाँ डाक अधीक्षक वैशाली मण्डल हाजीपुर के डाक अधीक्षक उमेश चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंञी नरेंद्र मोदी द्वारा चार वर्ष पूर्व इस डिजिटल इण्डिया का शुभारंभ किया गया था।इससे सी.बी.एस.(कोर बैंकिंग सेवा) से देश के सभी डाक घरों को जोङ दिया गया हैं जिसके कारण ग्राहक किसी भी डाक घर से इसका लाभ उठ सकते हैं उन्होंने बताया किआर.आई.सी.टी. के जरिए ग्रामीण डाक घरों को सेन्ट्रल सर्वर से जोङ दिया गया है. इस सेवा से ग्रामीण इलाकों मे भी हैण्ड हेल्ड डिभाईस कि मदद से ग्राहक सेवा ले सकेंगे. उन्होंने ने डाक विभाग द्वारा चलाया गया अनेको योजनाओं कि जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक(मु०) मनोज कुमार ,राजीव कुमार, बी.एन.प्रसाद, अविनाश कुमार, विवेकानंद शर्मा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, रंधीर राय,मणिकांत सिंह संजय पंडित सहित अन्य गन्य मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।