हाजीपुर, । समाहरणालय सभागार मे मंगलवार को जिलाधिकारी राजीव रौशन ने नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा के क्रम मे मौजूद विभिन्न पदाधिकारिओं को कई अहम निर्देश दिए। गंगा नदी मे प्रदूषण की रोकथाम, नियन्त्रण, उपसमन और नदी मे निरंतर जल प्रवाह आदि विषयों की समीक्षा के दौरान कई अहम निर्देश दिए। जिसके तहत गंगा आरती,कूड़े दान और पौधरोपण समेत अन्य तरह के उपाए कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक मे मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कोर्ट के निर्देश के तहत की गई कार्यवाई मे जुरमाने के तौर पर 80,800 रुपए अब तक वसूले गए हैं। नगर क्षेत्र की साफ सफाई और नाला उड़ाही के समबन्ध मे बताया कि अनवरपुर और डाकबंगला रोड समेत अन्य जगहों पर रेलवे के निर्माण कार्यों की वजह से प्राकृतिक बहाव बाधित है। जिसके कारण जल जमाव व बीमारियों के अलावा अन्य परेशानियों का सामना लोगों को करना पड रहा है। वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जिलाधिकारी राजीव रौशन ने निर्देश दिया कि पालीथीन कानूनों के प्रति लोगों मे जागरुकता अभियान चलाना सुनिशचित करें।