यूपी, दिल्ली समेत पांच राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों ने सावन कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मंगलवार को समीक्षा बैठक की। इसमें तय किया गया कि इस बार हर कांवड़ यात्री को अपने साथ कोई न कोई परिचय पत्र रखना जरूरी होगा। साथ ही सात फीट से ऊंचा कांवड़ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई पांच राज्यों की15वीं अंतरराज्यीय बैठक में सभी कांवड मार्गों पर संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर पर्याप्त पुलिस तैनात करने का फैसला भी लिया गया। यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड के अलावा हिमाचल, और हरियाणा के डीजीपी भी बैठक में शामिल हुए।
दिल्ली के डीजीपी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि पिछले कुछ सालों में कांवड़ियों के हुड़दंग के साथ ही उनके साथ हुए कई हादसों में उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। इसी वजह से इस बार पहचानपत्र रखना अनिवार्य किया गया है। रेल-बसों की छत पर सवारी भी नहीं करने दी जाएगी।