World Cup 2019: मेजबान इंग्लैंड बुधवार को आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करेगा. यह दोनों टीमों का आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच है. मेजबान इंग्लैंड की किस्मत इसी मैच से तय होगी. अगर वह जीता तो सेमीफाइनल में जगह पक्की और हारा तो अगर-मगर के समीकरण में उलझा. सबसे मजेदार बात यह है कि इस मैच पर सिर्फ उन दो टीमों का ध्यान नहीं है जो खेल रही हैं. बल्कि इस मैच पर पाकिस्तान की निगाहें भी लगी रहेंगी. पाकिस्तानी प्रशंसक दुआ करेंगे कि इंग्लैंड यह मैच हार जाए, ताकि उनकी टीम की उम्मीदें कायम रहें.