भोजपुर मे बवाल, ग्रामीणों ने घेरा थाना,पुलिस ने की फायरिंग
आरा – भोजपुर के सहार ब्लॉक के चौरी थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से आशंकित गंज केठ ग्रामीणों ने मंगलवार की रात्रि में घेर कर चार कथित चोरों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ कर चौरी थाना पुलिस के हवाले किया।पुलिस द्वारा उन्हें चोर मानने से इनकार करने व राहगीर बताने पर गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह ही चौरी थाने का घेराव कर दिया। देखते ही देखते करीब दो हजार की संख्या में ग्रामीणों ने जुटकर थाने पर घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच थाने पर से पुलिस की ओर से करीब दस राउंड हवाई फायरिंग की गई। इस पर हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण भड़क गए। इसके बाद पब्लिक और पुलिस के बीच दोनों ओर से पथराव शुरू कर दिया गया।पब्लिक एसपी और डीएसपी को थाना पर बुलाने की मांग पर दो घंटे से घेराव कर रहे हैं। भीड ने थानाध्यक्ष को हटाने की मांग पर अड़े हैं।
जानकारी के मुताबिक, भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कई गांवों में चोरी की कई वारदातें हुईं. इलाके में लगातार हो रही चोरी के विरोध में बुधवार की सुबह ग्रामीणों स्थानीय थाने पहुंचे और हंगामा किया. पुलिस और प्रशासन के रवैये को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. वहीं, मंगलवार की रात ग्रामीणों ने गंज गांव में चार चोरों को दो देसी कट्टा, दो मोबाइल, दो बाइक और 18 हजार रुपये के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा देसी कट्टा, मोबाइल और पैसे को इधर-उधर कर दिया गया है. इसको लेकर ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए बुधवार की सुबह थाने का घेराव कर दिया. पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच शुरू हुई तू-तू, मैं-मैं देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. पुलिस के रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद हालात बिगड़ता देख थानेदार आगे आये और कई राउंड फायरिंग की. थानेदार द्वारा फायरिंग किये जाने से इलाके में अफरातफरी का माहौल है. वहीं, घटना की
सूचना मिलने पर एएसपी (अभियान) नितिन कुमार, पीरो के डीएसपी अशोक कुमार आजाद सहित दर्जनों थानों की पुलिस चौरी थाना पहुंची हुई है।
बिहार, ब्यूरो