कांग्रेस का जाना माना नाम और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दी है। इस्तीफे के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दे डाली… लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को कराड़ा मात देने वाली स्मृति ईरानी ने कहा – “जय श्रीराम”…
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने यह बात साफ कह दिया है कि राहुल गांधी का इस्तीफा कांग्रेस का आंतरिक विषय बना हुआ है। कांग्रेस की यह श्रीत चली आ रही है कि इस्तीफा दो, घर पर कार्यकर्ताओं को बुलाओ और हल्ला मचाओ… राहुल के इस्तीफे पर कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया पूरी दी है।
जहां एक ओर कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने पद छोड़ने का फैसला लिया है तो यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति होगी। गांधी परिवार के बिना कांग्रेस टूट सा जाएगा। मेरा दृढ़ मत है कि गांधी परिवार कांग्रेस को एकजुट करता है और कांग्रेस भारत को हमेशा से एकजुट करती आई है।
तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा है कि उन्होंने केवल पार्टी अध्यक्ष का पद ही छोड़ा है… उन्होंने हमारे नेतृत्व से इस्तीफा नहीं दिया है। सोनिया गांधी अब हमारी पार्टी अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन वह हमारी नेता बनी हुई हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता काम करने के लिए हमेशा से तैयार रहेंगे।
प्रिया सिन्हा
चीफ सब एडिटर
Ex जनसत्ता सब एडिटर.