भोजपुर – जिले के बिलौटी कस्तूरबा विद्यालय आज सुर्खियों में है. मामला सीधे तौर स्कूल की आड़ में देह के धंधे से जुड़ा है. स्कूल में रात के घुप अंधेरे में 2 महिलाओं की एंट्री, बेलौंटी वाले मुखिया जी का रात के 12 बजे स्कूल में आना, 2 बच्चियों का स्कूल से भाग जाना बहुत कहता है। स्कूल से भागी लड़कियों का बड़ा आरोप बुधवार की रात कस्तूरबा विद्यालय से अचानक भागी 2 लड़िकयों ने वार्डन गीता रानी के कारनामों की पोल खोल दी. लड़कियों का सीधा आरोप है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही लड़कियों का यह भी कहना है कि गीता मैडम के कमरे में बेलौंटी वाले मुखिया रात के अंधरे में आते हैं. लड़कियों ने यह भी बताया कि आते तो और भी लोग हैं लेकिन हमलोग सबको पहचानते नहीं हैं. लड़िकयों ने यह भी इशारा किया कि उन्हें उकसाया जाता है, जब उनसे पूछा गया कि किस लिए उकसाया जाता है तो वो चुप हो गईं।स्कूल के अंदर से मिलीं 2 बाहर की औरतें लड़कियों के भागने की खबर फैलती गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि स्कूल में बाहर की 2 औरतें मौजूद हैं. उनका स्कूल से कोई वास्ता नहीं. एक महिला को 15 फीट ऊंची दीवार कूदकर भागने लगी. मीडिया ने पूछा तो कहा दानापुर से आई हूं…गीता मैडम से पुराना नाता है। इस मामले को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस लगातार इस मामले को लेकर स्कूल के स्टॉफ से पूछताछ कर रही है.देखना है पुलिस इस मामले में कहां तक पहुंच पाती है?
बिहार, ब्यूरो