कल यानी कि शुक्रवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कल मोदी सरकार का पहला बजट सामने आने वाला है। इससे पहले गुरुवार को सरकार ने संसद में आर्थिक सर्वे को पेश किया। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने यह खास चुनौतियां हैं कि वह आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतर सके।
चलिए आपको बताते हैं कि आर्थिक सर्वे में क्या बड़ी बातें होने वाली हैं –
राज्यसभा और लोकसभा में आर्थिक सर्वे को पेश कर दिया गया है और इस सर्वे के अनुसार, 2019-20 में देश की जीडीपी (GDP) ग्रोथ रेट 7 फीसदी तक रह सकती है, जिससे आगामी वित्त वर्ष के लिए नीतिगत फैसलों के संकेत भी साफ मिले हैं।
यही नहीं, आर्थिीक सर्वे में यह बात भी साफ कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में वित्तीय घाटे में कमी आई है और यह जीडीपी के सिर्फ 3.4 फीसदी ही रहा है, जबकि लक्ष्य 3.3 फीसदी तक लाने का था। दूसरी ओर आर्थिक सर्वे के अनुसार अगर भारत को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना है, तो उसे लगातार जीडीपी में 8 फीसदी की ग्रोथ रफ्तार हासिल करनी बहुत ज़रूरी हो जाएगी।
दिल्ली से कौशलेन्द्र पाराशर साथ मे
प्रिया सिन्हा.