पॉल्यूशन कंट्रोल को लेकर जागरूक कर रहे हैं बैंगलोर के युवा – धनबाद पॉल्यूशन कंट्रोल के प्रति लोगो को जागरूक करने के मकसद से बेंगलूर से चार सदस्य एक टीम इलेक्ट्रिक से चलने वाली ऑटो रिक्शा के साथ भारत भ्रमण पर निकली है। यह टीम गुरुवार को यात्रा के दौरान धनबाद आईआईटी आइएसएम पहुँची। टीम मेंबर सुशील कुमार ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में 6 हजार किमी0 की यात्रा का लक्ष्य है। अपनी यह यात्रा बेंगलूर से शुरू की है। अबतक 3 हजार 800 किमी0 की यात्रा पूरी कर चुके है। बेंगलूर , पुणे , मुम्बई , गुजरात , राजस्थान , दिल्ली , यूपी होकर धनबाद पहुँचे है। यहाँ से कोलकाता होकर उड़ीसा , चेन्नई होते हुए वापस बेंगलूर पहुँचकर यात्रा समाप्त करेंगे। उन्होंने बताया सौर ऊर्जा , इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाने की जरूरत है तभी पॉल्यूशन को हम कंट्रोल कर सकते है। उन्होंने बताया इस तरह के वाहन एक बार चार्ज करने पर 120 किमी0 तक कि दूरी तय करती है। यह प्रदूषण मुक्त वाहन है। इससे कोई एयर पॉल्यूशन भी नही होता है। इस यात्रा का मकसद भी यही है कि लोगो को पॉल्यूशन कंट्रोल के प्रति जागरूक कर इस तरह के इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों को इस्तेमाल में लाये।
अजित कुमार सिंह