जल है तो कल है,विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन।
महुआ (वैशाली)। संत जोसेफ स्कूल परिसर महुआ में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय था जल है तो कल है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल के छात्र छात्राओं को जल के महत्व को दर्शाते हुए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल के सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए जल है तो कल है विषय पर पेंटिंग के माध्यम से आमजनों को जल का महत्त्व को दर्शाते हुए जल को बचाने पर बल दिया।साथ ही पूरे भारत में गिरते जलस्तर के बारे में भी लोगो जो सचेत किया।साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं ने भी जल स्तर को बचाने और जल को बर्बाद नही करने औऱ अन्य लोगों को भी जल को बर्बाद नहीं करने देने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।इस मौके पर मौजूद स्कूल के सचिव सत्येन्द्र सिंह ने भी छात्र छात्राओं को जल के महत्ब पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा की जल है तो कल है।यानी कि यदि पृथ्वी पर जल ही नही बचेगा तो जीवन भी नही बचेगा।इस लिये अब समय आ गया है कि जल सरंक्षण के लिए सभी को एक साथ जागरूक होकर जल को बचाने का उपाय करना होगा तभी हमारा आने वाला भविष्य बेहतर और सुरक्षित हो सकेगा।इस पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं में से दस छात्र छात्राओं को बेहतर पेंटिंग बनाने के लिए टॉप टेन की सूची में शामिल किया गया।इस छात्र छात्राओं में अमन,शिवम, इशिता सिंह,स्वेता,उमे ऐमन, हर्षिता भारती, प्रिया पाठक, अंकु सिंह, रिया जायसवाल शामिल हैं।
फोटौ