आरा – जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में अपने व कार्यालय प्रकोष्ठ में भू अर्जन की बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में BSCPL के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री धनंजय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि सहार बाजार में यात्री शेड का निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो जाएगी इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अतिरिक्त सिंधी, बलिहार
,हबीबुल्लाहपुर में एनएचएआई को सड़क बनाने हेतु बामपाली के तरफ से लगभग 4 किलोमीटर में दखलदहानी करा दिया गया है। सकडी, काइम नगर, गिद्धा, कुल्हड़िया आदि में मकान के भुगतान में तीव्रता लाई जा रही है। शीघ्र ही भुगतान कर मकान संरचना तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी ताकि आरा से कोईलवर तक फोरलेन का कार्य हो सके। साथ ही बबुरा डोरीगंज पथ में मानाचक, दौलतपुर आदि मौजा में भू अर्जन की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया है ।बबुरा डोरीगंज गाइड बांध में 1 सप्ताह के अंदर आपत्तियों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बिहार, ब्यूरो