बजट 2019 का असर सबसे पहले हमारे पेट्रोल-डीजल के दामों में साफ दिखने वाला है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर 2-2 रुपये सेस लगाने का ऐलान किया जिस कारण इनकी कीमतों में ईजाफा हो जाएगा।
यही नहीं, बजट 2019 का असर सबसे पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में भी साफ दिखने वाला है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर 2-2 रुपये सेस लगाने का ऐलान कर दिया है, जिससे यह साफ हो गया कि अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही महंगा हो जाएगा। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगने वाला है।
बजट में ऐलान के बाद से अब तस्वीर साफ होती नज़र आ गई है। सेस में इजाफे के बाद पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा जबकि डीजल की कीमत में भी 2.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी पेट्रोल पर 17.98 रुपये और डीजल पर 13.83 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी है, साथ ही इसमें एक रुपये की बढ़ोतरी भी की गई है। जबकि इसी तरह रोड और कंस्ट्रक्शन सेस में भी 1 रुपये प्रति लीटर ईजाफा किया गया है।
धीरेन्द्र बर्मा
चीफ एडिटर