संभलकर रहें, अगले 4 दिन उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले चार दिन भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर आठ जुलाई तक अधिकांश क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार नौ जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। विशेषकर राजधानी देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में बहुत भारी बारिश हो सकती है।बारिश के दौरान सड़कें बंद होने पर खोलने और आपदा की स्थिति में मुख्यालय को सूचना उपलब्ध करान के निर्देश दिए हैं। मौसम अधिक खराब होने पर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में यात्रियों की आवाजाही भी रोकने को कहा है।