विश्व कप 2019 का 44वां मुकाबला मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच लीड्स में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी टीम इंडिया के लिए आज का मैच महज औपचारिकता भर होगी, लेकिन विराट कोहली की टीम श्रीलंका के खिलाफ होने वाले विश्व कप के अंतिम ग्रुप मैच में जीत के साथ शीर्ष पर रहना चाहेगी।
पिछले दो मैचों में लगातार शतक ठोकने वाले हिटमैन रोहित शर्मा इस वक्त अपने शानदार फॉर्म में हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने चार शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी उनसे एक शतक की उम्मीद होगी।
विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से जमकर रन भी निकल रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था और ज्यादा का स्कोर नहीं कर सके। मौजूदा वह विश्व कप में वह लगातार रिकॉर्ड पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं देखने को मिले हैं। श्रीलंका के खिलाफ कप्तान विराट कोहली से उम्मीद होगी कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे और शतक जमाएं।
एमएस धोनी एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका अनुभव टीम को हर वक्त काम आता है। धोनी नंबर चार से लेकर सात तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। खासकर ऐसे मौके पर धोनी अपने रंग में नजर आते हैं, जब टीम को रन की दरकार होती है। धोनी एक छोर को संभाल कर मजबूती से टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाते हैं।
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की आक्रमण की धुरी हैं। नई गेंद के साथ-साथ वह पुरानी गेंद से भी विकेट लेने में कामयाब दिख रहे हैं। बुमराह डेथ ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों पर नकेल कसने में सफल हो रहे हैं। बुमराह की कमजोरी खोजने से नहीं मिल रही, शायद यही कारण है कि कोई भी बल्लेबाज उनके खिलाफ कामयाब नहीं हो पा रहा। बुमराह ने मौजूदा विश्व कप में अभी तक कुल 14 विकेट झटके हैं।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त अपने शानदार फॉर्म में हैं। मौजूदा विश्व के तीन मैचों में उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल हैं। शमी के खेल में कोई भी कमी दिखती नजर नहीं आ रही।
धरेन्द्र बर्मा
चीफ एडिटर,